ई-समाचार पत्र
अधिक जानकारी![](assets/images/upecp_images.png)
स्वच्छता सेवक
इस योजना के अन्तर्गत स्वच्छता सेवकों यथा कचरेवालों, कबाड़ीवालें एवं कबाड़ व्यवसायियों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के प्राविधानों के अनुसार निःशुल्क पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगी। पंजीकृत स्वच्छता सेवकों को उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा क्षमता विकास हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया जोयगा ताकि वे ठोस अपशिष्ट के संग्रहण, पृथक्कीकरण, अभिवहन एवं निस्तारण के औपचारिक तंत्र में सम्मिलित होकर शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पंजीकृत स्चच्छता सेवकों को उद्योगों के सामाजिक दायित्व के माध्यम से कचरा एकत्रीकरण टूल्स एवं गियर यथा दस्ताने, गमबूट्स, एकत्रीकरण रॉड, छड़ी, अपशिष्ट थैला व स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि की सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी।
जन जागरूकता
![](assets/images/public_awareness/air_pollution.jpg)
अपने वाहन की अत्यधिक सुविधा से बचें ।
![](assets/images/public_awareness/cut_tree.jpg)
पेड़ बचाओ, पृथ्वी बचाओ। हम प्रकृति के जन्म संरक्षक हैं।
![](assets/images/public_awareness/dustbin.jpg)
सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंके, समझदार बनें और डस्टबिन का उपयोग करें।
![](assets/images/public_awareness/no_horn.jpg)
इलेट्रॉनिक्स सामान के उपयोग को कम करें
![](assets/images/public_awareness/water_pollution.jpg)